37 किलोग्राम गांजा के साथ तीन युवक गिरफ्तार
रायपुर, 03 अगस्त (आरएनएस)। देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने कल शाम मुखबीर की सूचना पर पंडरी बस स्टैण्ड में दबिश देकर तीन युवकों से 37 किलोग्राम गांजा, 18 हजार रूपए नगद बरामद करते हुए आरोपियों के विरुद्ध 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि पंडरी में तीन युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर पहुंचने वाले हैं। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने बस स्टैण्ड में घेराबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी दौरान होरा टे्रवल्स एजेंसी के सामने आरोपी आकाश साहू पिता अजय साहू 23 वर्ष निवासी सोनामणी नाका, कालरी चिरमिरी थाना बडाबाजार जिला कोरिया, राहुल पाण्डे पिता राजेश्वर पाण्डे 27 वर्ष एवं रवि पाण्डे पिता राजेश्वर पाण्डे 23 वर्ष निवासी मकान नंबर 1011, दीनदयाल कालासेनी मंगला-बिलासपुर को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से तीन सफर बैग मिला।