महानदी जल बंटवारा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार रखेें मजबूत पक्ष : सांसद

महासमुंद, 23 मार्च (आरएनएस)। महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि महानदी के जल बंटवारा पर छग सरकार की उदासीनता को लेकर महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाली महानदी के पानी से सिंचाई सुविधा को बेहतर करने एवं अकाल से बचाने तथा पलायन को रोकने के लिए जब भी चर्चा होती है तो किसानों की खुशहाली व आर्थिक विकास के लिए सिंचाई साधन की कमी महसूस होती है। हमारे पास महानदी व सहायक नदियों के अलावा कोई अन्य साधन नजर नहीं आता। महानदी के पानी को लेकर कुछ वर्षों से ओडिशा सरकार द्वारा हीराकुंड बांध में पानी के भराव और ओडिशा के किसानों को पर्याप्त व अधिक से अधिक सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए न्यायालय से स्थगन आदेश लेकर महानदी में छग द्वारा बैराज, स्टापडेम एवं एनीकेट आदि निर्माण के लिए रोक लगवाई है, जिस पर सासंद साहू ने कहा कि स्थगन आदेश के कारण हम महानदी के पानी का उपयोग नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूसरी बार सरकार बनने के उपरांत उक्त समस्या के समाधान के लिए दोनों राज्य के सरकारों की सहमति से समिति का गठन किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »