टेबल शॉकर में लवली ने जीता स्वर्ण पदक

महासमुंद, 25 अक्टूबर (आरएनएस)। बलौदाबाजार जिले के कसडोल में आयोजित 21 राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता टेबल शॉकर, वर्ष 14,17,19 बालक/ बालिका डॉज बॉल 17 वर्ष बालिका में रायपुर ज़ोन की टीम में शाउमा विद्यालय तुसदा के 10 खिलाडिय़ों ने जिसमे डॉजबॉल में बालिका पुष्पांजलि ध्रुव ने और टेबल शॉकर में 9 खिलाड़ी ने प्रतिनिधित्व किया जिसमें 19 वर्ष बालक में भूपेश शर्मा,राहुल रात्रे बालिका में मनीषा शर्मा, कुलेश्वरी वर्ष 17 बालक में जितेंद्र, बालिका में चंचल महोबिया, रागिनी सिन्हा, हिमांजली सेन वर्ष 14 बालिका में लवली महोबिया ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जिसमें चंचल महोबिया और लवली महोबिया को बेस्ट प्लेयर के रूप में रेन्जर साइकिल प्रोत्साहन स्वरूप कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने प्रदाय किया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर में महासमुंद डीएसओ अंजली बरमाल, बागबाहरा बीईओ कौशल वर्मा, एबीओ नितिन लहरे, तुसदा स्कूल के प्राचार्य एमएस मरकाम, सीपी साहू, भार्गव, बोश, वी साहू, सिंग, दुर्गा नंदे, पटेल, चक्रधारी, व्यायाम शिक्षिका कु. अंजू प्रजापति ने ने खिलाडिय़ों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
०००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »