संचार क्रांति योजना’ कनेक्टिविटी विस्तार का देश-दुनिया का सबसे बड़ा अभियान : डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 01 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ’संचार क्रांति योजना’ (स्काई) मोबाइल कनेक्टिविटी विस्तार का देश-दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है। यह योजना महिला सशक्तिकरण और युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी। अब छत्तीसगढ़ के तेंदूपत्ता मजदूर और मनरेगा के मजदूर भी स्मार्ट फोन से बात करेंगे। मुख्यमंत्री आज संभाग मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित ’मोबाइल तिहार’ के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 10 हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरित कर बिलासपुर जिले के 10 शहरों में संचार क्रांति योजना का शुभारंभ किया। डॉ. सिंह ने कहा कि संचार क्रांति योजना में बिलासपुर संभाग में 12 लाख 50 हजार स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन वितरण के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 60 से 70 शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां आधार से लिंक करके हितग्राहियों को फोन दिए जाएंगे और हितग्राही के साथ पहली सेल्फी भी ली जाएगी।
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव श्री राजू क्षत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू और नगर निगम बिलासपुर के महापौर किशोर राय कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मोबाइल तिहार के शिविरों में बिलासपुर जिले के 10 शहरों के लगभग 25 हजार हितग्राहियों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, इनमें से बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के 14 हजार 769 हितग्राहियों को मोबाइल फोन बांटे जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि एक जनवरी 2016 से सीधी भर्ती वाले कर्मचारियों को, जो 30 वर्ष की सेवा अवधि पूरी करेंगे, उन्हें चार स्तरीय वेतनमान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से राज्य सरकार पर एक सौ करोड़ रूपए का राजस्व व्यय आएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि केबिनेट के निर्णय के अनुसार अब किसानों को सिंचाई पम्पों पर फ्लैट रेट में बिजली बिल भुगतान की सुविधा दी जाएगी। किसान अपने एक से अधिक सिंचाई पंपों के बिजली बिल का भुगतान फ्लैट रेट पर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सिंचाई पम्पों के कनेक्शन के लिए एक लाख रूपए अनुदान देने की योजना पुनः शुरू कर दी गई है। उन्होंने इस अवसर पर बिलासपुर में 13 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित मातृ-शिशु अस्पताल का लोकार्पण और मिशन अमृत के तहत बिलासपुर शहर के लिए लगभग 301 करोड़ रूपए की लागत से जल प्रदाय योजना ’हमर बिलासपुर जल अवतरण संकल्प’ योजना का शिलान्यास किया। इस योजना के तहत खूंटाघाट जलाशय के जरिए बिलासपुर शहर के लिए पानी लाया जाएगा।