October 18, 2021
शॉर्ट सर्किट से बस में लगी आग, जनहानि नहीं
बीजापुर, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। बीजापुर से हैदराबाद जाने वाली बस में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई । इस आगजनी में यात्रियों के कुछ सामान जल गए वही सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया है । बीजपुर से हैदराबाद जा रही कृष्णा ट्रेवल्स की बस क्रमांक टीएस 04 यूडी 1089 हैदराबाद से पहले तड़के 4 बजे से 4.30 बजे के बीच जनगांव सूर्यापेट के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई । वाहन चालक की सतर्कता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया । आग की लपेट तेज होने की वजह से यात्रियों के कुछ सामान बस से बाहर नही निकाल पाने की वजह से जल गए वहीँ बस पूरी तरह से जल कर खाक हो चुकी है।