July 29, 2018
दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गम्भीर
धमतरी , 29 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर घुमने निकले थे. तभी बॉम्बे गेरेज के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद तीन में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं तीसरा दोस्त हादसे में गभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे रायपुर के लिए रेफर किया गया है।