धमतरी 22 सितम्बर  (आरएनएस)। धमतरी जिले में अब तक कोविड 19 वायरस से प्रभावित हुए 26 हजार 497 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 21 सितम्बर को जिले में एक धनात्मक केस पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में कुल तीन लाख 44 हजार 284 लोगों का सैम्पल जांच किया गया, जिनमें से कुल 27070 धनात्मक मरीजों की पहचान हुई। इनमें से जहां 26 हजार 497 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में छः है। बताया गया है कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिले में आरटीपीसीआर से 60 हजार 104, ट्रू-नॉट से 41 हजार 993 और रैपिड एंटीजन किट से दो लाख 42 हजार 187 लोगों का सैम्पल जांच किया गया ।