मुख्यमंत्री से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्वतारोही राहुल गुप्ता ने सौजन्य मुलाकात की

रायपुर 27 जुलाई(आरएनएस)।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में दुनिया की सबसे ऊंची माउंट एवरेस्ट पर्वत चोटी फतह करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम युवा पर्वतारोही राहुल गुप्ता ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह ने कहा कि अपनी इस उपलब्धि से श्री राहुल ने छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। उन्होंने राहुल को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर लोकसभा संासद लखन लाल साहू, कमलभान सिंह मरावी और डॉ. बंशीलाल महतो भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री को राहुल ने बताया कि इस वर्ष 14 मई को सवेरे 7.20 बजे उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची एवरेस्ट चोटी पर राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद द्वारा दिया गया तिरंगा झंडा लहराया। एवरेस्ट चोटी पर छत्तीसगढ़ शासन का लोगो भी उन्होंने लहराया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »