साहू समाज ने सनीर का स्वागत किया
रिसाली, 22 अप्रैल (आरएनएस)। नगर पॉलिक निगम रिसाली के एम् आई सी सदस्य व साहू समाज के लीडर सनीर साहू को छत्तीसगढ़ साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ में संभागीय अध्यक्ष बनाया गया है।जिनका स्वागत तहसील साहू संघ रिसाली के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर किया। नेवई बस्ती वार्ड 18 व 19 के कर्मा जयन्ती का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सनीर साहू शामिल हुए। तब समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर इकाई अध्यक्ष भूपेंद्र साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को समाज में आगे आने से समाज का विकास एवं एकजुटता कायम रहेगी। इसके पूर्व समाज में सिर्फ और सिर्फ राजनीति से जुड़े हुए लोग ही प्रतिनिधित्व करते थे। जिससे समाज में बिखराव की स्थिति होती थी। अब निष्ठावान एवं विशुद्ध सामाजिक सोच के युवाओं को छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ में जगह मिलने से साहू समाज और भी विकास की ओर आगे बढ़ेगा। जहां एक और युवाओं की भागीदारी से समाज मजबूत होगा ।वही युवा वर्ग भी पूरे उत्साह से समाज के कार्यों में अपना समय दे सकेंगे ।आने वाले समय में साहू समाज सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र में नहीं अपितु शैक्षणिक धार्मिक एवं रचनात्मक क्षेत्रों में भी अपना कार्य स्वतंत्रता से कर सकेगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से तहसील साहू संघ रिसाली के अध्यक्ष संतोष कुमार साहू ललित साहू उपाध्यक्ष तोख राम साहू उपाध्याय, पंचराम साहू महासचिव शिशिर साहू सह संयोजक युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ रिसाली युवा प्रकोष्ठ से मणिकांत अजय साहू उमेश साहू अजय साहू तुषार साहू चंदन साहू उपस्थित थे।