August 26, 2021
छग के युवाओं में कलात्मकता, नवाचार व प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं-रमन सिंह
रायपुर, 26 अगस्त (आरएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में कलात्मकता, नवाचार एवं प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। डा. सिंह ने श्रीलंकाई गाना मानिके मगे हिते को छत्तीसगढ़ी भाषा में बनाने वाले प्रदेश के अंकित दुबे और वेजयंत मोगरे की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों ने जिस तरह से श्रीलंकाई गाने को छत्तीसगढ़ में बनाया है वह कमाल और कर्णप्रिय है। ये अद्भुत व शानदार है।