रायपुर, 20 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्री वामनराव लाखे की पुण्यतिथि 21 अगस्त पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम और सहकारिता के क्षेत्र में श्री लाखे के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा है कि लाखे जी भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में से एक थे। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक चेतना के विस्तार में लाखे जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सहकारिता के माध्यम से किसानों सहित लाखों लोगों के आर्थिक विकास की मजबूत आधारशिला रखी। उन्होंने रायपुर में सहकारी बैंक की स्थापना की। सहकारी आंदोलनों के माध्यम से शोषित किसानों की सेवा तथा सहयोग उनका प्रमुख उद्देश्य था। खादी के प्रचार-प्रसार के साथ शिक्षा के विकास के लिए भी वे सक्रिय रहे। उन्होंने अपना सारा जीवन सहकारी संगठनों की मजबूती और राष्ट्र विकास में लगा दिया। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि आज सहकारिता के माध्यम से लाखों लोगों के रोजगार और आगे बढ़ने का सपना सच हो रहा है।
August 20, 2021