July 20, 2021
पावर रेटिंग में राज्य बी-प्लस से सी-प्लस कैटेगिरी में आ गया-रमन सिंह
रायपुर, 20 जुलाई (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने प्रदेश में बिजली की रैकिंग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा है।
डा. सिंह ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ सर प्लस बिजली वाला राज्य था। पॉवर रेटिंग में राज्य बी प्लस कैटेगिरी और रैकिंग 20/40 के स्तर पर थी। लेकिन मुख्यमंत्री श्री बघेल सरकार के कुप्रबंधन के कारण राज्य की कैटेगिरी सी प्लस और रैकिंग 30/40 हो गई है। डा. सिंह ने श्री बघेल को तंज कसते हुए कहा कि राज्य को और कितना गर्त में ले जाओगे!