प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक

रायपुर, 20 जुलाई (आरएनएस)। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी छत्तीसगढ़ में भी शुरू हो गई है। इस सिलसिले में आज शाम यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में सवेरे 9 बजे से आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। डॉ. सिंह इस अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम अपना संदेश भी पढ़ेंगे। मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि राजधानी स्थित सभी सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम कार्यालय स्तर पर सवेरे 8 बजे के पहले पूर्ण कर लिया जाए, ताकि सभी लोग सवेरे 9 बजे मुख्य समारोह में शामिल होने पुलिस परेड मैदान पहुंच सके। मैदान में राज्य स्तरीय समारोह लगभग दो घण्टे तक चलेगा। समारोह में होने वाली संयुक्त परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, एसटीएफ, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल रायपुर (पुरूष एवं महिला) , नगर सेना (पुरूष एवं महिला) और जेल पुलिस के जवान, राष्ट्रीय कैडेटकोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और भारत स्काउट्स एवं गाईड्स संगठन के विद्यार्थी शामिल होंगे। संयुक्त परेड में मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »