31 लाख रूपये की लूटकांड का खुलासा, 6 गिरफ्तार
रायपुर, 19 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के डंगनिया इलाके में शराब दुकानों से रूपयों का कलेक्शन करने वाले एक व्यक्ति से 31 लाख रूपये की लूट की घटना का पुलिस ने आज खुलासा किया। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे लूट की 25 लाख 55 हजार रूपये बरामद किया है। वहीं इस वारदात में प्रयोग में लाये गये कार, बाइक एवं 6 मोबाईल फोन भी जब्त किया गया है। सभी आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के है जो पूर्व में भी तस्करी, अपहरण, अवैध हथियार एवं हत्या का प्रयास जैसे कई अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हो चुके है। आरोपियों मेें तीन रायपुर के, एक कलकत्ता एवं दो कोण्डागांव के रहने वाले है।
राजधानी पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 14 -15 जुलाई की दरम्यानी रात करीब साढ़े बारह बजे राईटर सेफ गार्ड के कर्मचारी प्रशांत शर्मा पिता स्व. रामकृष्ण शर्मा 36 साल जो रायपुर शहर के शराब भट्टी से रूपयों का कलेक्शन करने का काम करता है से डगनिया बिजली आफिस के गेट के सामने चारपहिया सवार तीन व्यक्ति के द्वारा पिस्टल की नोक पर उससे 31 लाख 33 हजार 950 रूपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गये थे। घटना के बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना आजाद चौक में अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ धारा 394, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस घटना की जांच के लिए क्राईम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास मिशन सिक्योर सिटी के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का फूटेज प्राप्त कर आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त गाड़ी एवं घटना के बाद भागने के लिये जिस रास्ते का उपयोग किया गया था, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की गई साथ ही इस हेतु लगभग शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगे 500 से अधिक कैमरों का अवलोकन कर उससे फूटेज प्राप्त किया गया। साथ ही क्राईम ब्रांच की तकनीकी साईबर शाखा द्वारा अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण इनपुट प्राप्त किया गया। तकनीकी साईबर शाखा के द्वारा लाखों मोबाईल नंबरों के एनालिसिस के पश्चात संदेहियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया। जिसके बाद 18-19 जुलाई की दरम्यानी रात को क्राईम ब्रांच थाना आजाद चौक की 10 अलग-अलग टीमें बनाकर शहर एवं सरहदी जिलों में अलग-अलग क्षेत्रों में रातभर छापामार कार्यवाही करते हुये घटना से जुड़े 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त अर्टिका कार एवं होण्डा होर्नेट मोटर सायकल को जप्त किया। साथ ही लूट की रकम में से 25 लाख 55 हजार रूपये जप्त किया गया। शेष रकम 5 लाख 79 हजार 950 रूपयों को आरोपियों ने अपनी मौज-मस्ती करने एवं कपड़े व अन्य सामग्री में खर्च कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी एवं मास्टर माइंड शेख अमजद निवासी संजय नगर झण्डा चौक का निवासी है, उसने अपने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर घटना की योजना बनाई थी। आरोपी के साथियों में रायपुर निवासी शेख दानिश, मोहम्मद शाहिद, अजीम कुरैशी एवं कोण्डागांव निवासी राकेश देवांगन व ईमरान अंसारी को साथ लिया था। आरोपी दानिश मुलत: कलकत्ता का निवासी है जो विगत कुछ दिनों से अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ रायपुर में निवास कर रहा है । दानिश कलकत्ता में अवैध हथियार तस्करी एवं हाफ मर्डर के केश में जेल जा चुका है। वह वहां का निगरानीशुदा बदमाश है। आरोपी मोहम्मद शाहिद ईदगाह भाठा रायपुर का निवासी है जो मारपीट के मामले में 02 बार जेल जा चुका है साथ ही आरोपी ईमरान अंसारी जो कि मूलत: कोण्डागांव का निवासी है पूर्व में अवैध सागौन तस्करी, मारपीट के मामलें में जेल में निरूद्ध रह चुका है। आरोपी राकेश देवांगन जो कि मूलत: कोण्डागांव का निवासी है कि जो अवैध हथियार के मामले में जेल में निरूद्ध रह चुका है। मामले का मास्टर माइंड शेख अमजद वर्तमान में जगदलपुर में टाटा मोटर्स में मैकेनिक के पद पर कार्य करता है।