रायपुर, 08 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बालोद जिले को 399 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्याें की सौगात दी, जिसमें 302 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत वाले 131 कार्याें का भूमिपूजन तथा 97 करोड़ 6 लाख रूपए की लागत वाले 66 कार्याें का लोकार्पण शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर बालोद जिले के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने बालोद जिले में जिन कार्याें का लोकार्पण-भूमिपूजन किया उनमें ख्य रूप से 24 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत की बालोद जल आवर्धन, डौंडी के 16 करोड़ एक लाख रूपए की लागत से एकलव्य आदर्श विद्यालय, 4 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, 2 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत के ग्राम पटेली में तांदुला नदी पर निर्मित एनीकट का लोकार्पण शामिल हैं। इसी प्रकार बालोद जिले यातायात को सुगम बनाने के लिए 40 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत के अवारी-कुंआगोंदी-आमाडुला मार्ग का उन्नयन, 23 करोड़ 15 लाख रूपए लागत के गुण्डरदेही बायपास मार्ग खल्लारी से मड़ियापार मार्ग का निर्माण, 13 करोड़ एक लाख रूपए लागत के भंवरमरा से मंगचुवा-कर्रेझर सड़क निर्माण, 11 करोड़ 5 लाख रूपए लागत के आमडुला-सिंघोला से बेलोदा-गोड़पाल-मुल्लेगुड़ा सड़क निर्माण, 10 करोड़ 57 लाख रूपए लागत के कुसुमकसा से पण्डेल सिंघनवाही सड़क निर्माण का भूमिपूजन शामिल हैं।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »