April 22, 2023
रिसाली बस्ती रेलवे पहुँच मार्ग अत्यंत जर्जर
0-आवागमन करने वालो को काफ ी दिक्कत
रिसाली, 22 अप्रैल (आरएनएस)। नगर पॉलिक निगम रिसाली के पुराने निगम आफिस शिवाजी चौक से लेकर रेलवे फाटक तक की सड़क अत्यंत जर्जर है। जिसके कारण आवागमन करने वालो को काफी दिक्क्क्त का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शीतला मंदिर से लक्ष्मी नगर चौक तक के अगल-बगल रोड चौड़ीकरण के लिए लोगों के घर के सामने खोद दिए गए हैं। जिससे वार्डवासियों को काफी दिक्क्क्त हो रही है। बताया जाता है कि आज से 4 महीने पहले काम शुरू किया गया था।जो अभी भी अधूरा है।नगर पॉलिक निगम भिलाई के पूर्व विधायक प्रतिनिधि कमलेश हिरवानी ने सीघ्र रिसाली तालाब रेलवे सड़क मार्ग को बनाने की माग रिसाली निगम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से की है।