कोविड-19 से लडऩे और उत्पादकता बढ़ाने बालको ने अपनाई स्मार्ट तकनीकें

 

बालको , 11 मई (आरएनएस)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) देश की उन प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी परिसंपत्तियों, उत्पादन प्रक्रियाओं की निगरानी और रियल टाइम विश्लेषण के लिए स्मार्ट तकनीकों की स्थापना की है। वैश्विक महामारी कोविड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में व्यवसाय के सतत प्रचालन और कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दिशा में बालको ने नवाचार को बढ़ावा देते हुए अत्याधुनिक तकनीकों के साथ ही संयंत्र में ही विकसित तकनीकों को प्रोत्साहत किया है। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति कहते हैं कि कर्मचारियों और परिसंपत्तियों की सुरक्षा बालको के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रचालन के विभिन्न स्तरों पर स्मार्ट तकनीकों के अपनाए जाने से उत्पादकता में बढ़ोत्तरी तो हुई ही, सुरक्षा संस्कृति को भी बढ़ावा मिला है। कोरोना वाइरस के नकारात्मक प्रभावों से बचाव और जागरूकता की दिशा में स्मार्ट तकनीकों से बड़ी मदद मिली है। बालको को ऐसे संगठन के रूप में विकसित किया जा रहा है जिससे भविष्य की आपदापूर्ण स्थितियों से निपटने और उत्पादन गतिविधियों को निरंतर बनाए रखते हुए कंपनी आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करेगी।
विद्युत संयंत्रों के प्रचालन में स्मार्ट ऑटोमेशन को बढ़ावा देने और मानवीय हस्तक्षेप को कम करने की दिशा में रियल टाइम डिजिटल डैशबोर्ड और ट्रेंड मॉनिटरिंग प्रणाणियों से बड़ी मदद मिल रही है। डिजिटल डैशबोर्ड की मदद से पुराने डाटा और डिजिटलाइज्ड रिपोर्ट आसानी से मिल जाते हैं, डाउन टाइम में कमी आती है, बिना मानवीय हस्तक्षेप विश्लेषण और त्वरित निर्णयन में मदद मिलती है। कोविड-19 के कारण उत्पन्न होने वाले किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए 540 तथा 1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्रों के कोल हैंडलिंग प्लांट के लिए सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »