December 8, 2017
मिटटी तेल से जली महिला की इलाज के दौरान हुयी मौत
रायगढ़, 04 दिसम्बर (आरएनएस)। मिटटी तेल का जलता हुआ दिया गिरने से लगी आग में जलने से एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी घटना सांरगढ के ग्राम भड़ीसार की है श्रीमती लीलावती सिदार को कल आग से जलने पर ईलाज के लिए राधाकृष्ण अस्पताल सारंगढ़ में भर्ती किया गया था जंहा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो सूचना पर थाना सारंगढ़ में मर्ग धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया ।