सरकारी नल में मोटर लगाने के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट

Lucknow. 10 May(Rns)..प्रतापगढ़ (आरएनएस)/ मामला अंतू थानाक्षेत्र के धंनौर गांव का है।राजाराम और रामलाल दोनो पड़ोसी हैं।दोनो के घरों के बीच मे सरकारी जमीन पर एक सरकारी नल हैं ।दोनो घरों के लोग इसी नल से पानी लेते हैं।रामलाल बहुत समय से इस नल में मोटर लगवाना चाह रहा था।राजाराम नही चाहता था कि इसमें मोटर लगे।इसके लिए उसने थाने में एक शिकायत पत्र भी दिया था।प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से नही लिया ।इसी बीच रामलाल के घर मे शादी भी पड़ गयी ।एक लड़की की शादी हो गयी जबकि एक लड़के की  शादी होनी है।राजाराम का आरोप  है कि उसके घर मे बहुत से मेहमान आये हैं जिसका फायदा उठाकर रामलाल मोटर लगवाने लगा ।जब राजाराम ने मना किया तो मेहमानों के साथ रामलाल ने सब की बुरी तरह पिटाई कर दी।विवाद में लाठी डंडे ईंट पत्थर तक चले। इसमे राजाराम,उसकी पत्नी और परिवार के ही लल्लू को गंभीर चोट लगी।प्रत्यछदर्शियों व ग्रामीणों की माने तो दोनों परिवारों की दुश्मनी बहुत पुरानी हैं।2दिन पहले खेत मे पानी न भरने के लिए विवाद हुआ था तब ग्राम प्रधान उसरी रमेश शुक्ल के समझाने पर दोनों पक्ष मान गए थे। राम लाल के परिवार में शादी होने से उसके यहां संख्याबल होने का फायदा उठाकर उसने राजाराम पर हमला कर दिया जिससे दोनों पक्षो को चोटें आई हैं समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों पक्षो को थाने लेकर गई हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »