घर व दुकान से 14000 लीटर अमानक सेनीटाइजर जप्त
रायपुर, 06 मई (आरएनएस)। राजधानी में लगातार मिलावटी सैनिटाइजर बाजार में खपाने का गोरख धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। इसे लेकर दवा दुकानों में औषधि विभाग की कार्रवाई जारी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मिलावटी सैनिटाइजर को लेकर एक मई को औषधि विभाग के अधिकारियों ने राजधानी के चार मेडिकल दुकानों में छाप मारकर सैनिटाइजर सैंपल लिया है। इसमें डूमरतराई के अपेक्स मेडिकल और रजबंधा मैदान स्थित श्रीहरि डिस्ट्रीब्यूटर फ रिश्ता कांप्लेक्स से लिये गए सैंपल अमानक पाए गए हैं। पूछताछ के बाद बुधवार को औषधि विभाग के अधिकारियों ने जिन दो सैनिटाइजर के प्रोडक्ट अमानक निकले, उनमें ईला ट्रेडिंग कंपनी देवेंद्र नगर का नाम मिला। मौके पर जाकर सैनिटाइजर की बोतलों को सील किया गया।
साथ ही अन्य दस्तावेज को अधिकारियों ने अपने कब्जे में लिया है। दस्तावेज मे खरीदी बिक्री का पूरा ब्योरा है। माल कहां-कहां खपाया जा रहा था। उसकी जानकारी ली जा रही है। लिस्ट बनाकर उन मेडिकल दुकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी। विभागीय जानकारी के अनुसार अमानक पाए गए सैनिटाइजर जिस इला ट्रेडिंग कंपनी के हैं।