साँसद मोहन मण्डावी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारी एवं कर्मचारी से की चर्चा
कांकेर, 05 मई (आरएनएस)। काँकेर लोकसभा क्षेत्र के साँसद मोहन मंडावी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला कोंडागांव के प्रशासनिक अधिकारियों/साँसद/विधायक के साथ वीडियो कांफ ्रेंस के माध्यम से चर्चा किये। चर्चा के दौरान साँसद मंडावी ने कहा कि कोविड-19के दूसरे चरण के हो रहे तीव्र प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र या गांव में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक है उस क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर और अधिक हो रहे प्रसार को शीघ्र रोका जाए। सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण का लाभ प्रत्येक व्यक्ति ले टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम व दुष्प्रचार से बचे कोविड-19 का टीकाकरण हमारे जीवन के लिए एक तरह से सुरक्षा कवच जैसा है इसके प्रथम व द्वितीय डोज के पश्चात कोविड-19 का संक्रमण नहीं होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाएं द्यवर्तमान में 18 प्लस टीकाकरण को लेकर राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय कार्ड धारी फि र बीपीएल और उसके पश्चात एपीएल कार्ड धारियों को टीकाकरण का जो भेदभाव किया जा रहा है है उसकी सांसद कांकेर ने कड़ी निंदा करते हुए कहा की संक्रमण किसी जाति धर्म व गरीबी अमीरी पर नहीं होता है संक्रमण किसी को भी हो सकता है अत: सभी छत्तीसगढिय़ों को टीका लगे यह प्रदेश सरकार शीघ्र सुनिश्चित करें। सांसद मोहन मंडावी में कहा कि कोरोना के कहर से हम जरूर बाहर निकलेंगे। कोरोना हारेगा हम जीतेंगे ।
००