साख तक नहीं बचा पाए निवर्तमान प्रधान

रिपोर्ट -अजय सिंह /राजकमल सिंह
प्रतापगढ़ (आरएनएस)उत्तर प्रदेश का पंचायत चुनाव चार चरणों मे सम्पन्न हुआ।इस बीच कोरोना महामारी भी अपने चरम पर पहुँच गयी।मतगणना आते आते मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुँच गया।किन्तु जैसे तैसे मतगणना भी पूरी हुई।इस चुनाव में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों में कहीं काटे की टक्कर तो कहीं एकतरफा जीत मिली है।कहीं निवर्तमान प्रधानों ने अपना दबदबा बरकरार रखा तो कहीं जनता ने नया चेहरा पसंद किया।ऐसी तमाम ग्रामपंचायत रही जहां आरक्षित कोटा बदला तो निवर्तमान प्रधानों ने अपने चहेतों को मैदान में उतार दिया।संडवा चण्डिका ब्लॉक के गोबरी न्यायपंचायत में शामिल लोहंगपट्टी ग्रामपंचायत के निवर्तमान प्रधान ने अपने चहेते राम नरेश मौर्य को मैदान में उतारा किन्तु दांव उल्टा पड़ गया।मतगणना में राम नरेश तीसरे नं पर खिसक गये जबकि राम अलफ यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पारस पाल को 73 मतों से पराजित किया।उसरी ग्रामसभा में रमेश शुक्ल ने राम मनोरथ दुबे को 10 मतों से पराजित किया जबकि निवर्तमान प्रधान बब्बन वर्मा को मात्र 35 मत प्राप्त हुए।संग्राम पुर में राम बरन मौर्य ने विश्वनाथ पाल को 87 मतों से शिकस्त दी।अगर देखा जाय तो निवर्तमान प्रधानों का बुरा हाल रहा।इसी क्रम में ग्रामसभा बांसी में रमेश कुमार वर्मा उर्फ नरेगा ने राजेन्द्र यादव को 233 मतों से हराया जबकि निवर्तमान प्रधान राम राज वर्मा तीसरे नं पर रहे।गोबरी न्यायपंचायत में एकमात्र ग्राम पंचायत उपाध्याय पुर है जहां के निवर्तमान प्रधान रामशिरोमणि तिवारी ने अपने चहेते दिलीप कुमार को निर्वाचित कराने में सफल रहे।यहाँ के दिलीप कुमार ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम प्रताप सरोज की पत्नी पुष्पा देवी को पराजित किया।गोबरी ग्रामपंचायत में राम कृष्ण पाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र कुमार मौर्य उर्फ लाट को 165 मतो से पराजित कर प्रधान निर्वाचित हुए।इस चुनाव में यदि देखा जाय तो निवर्तमान प्रधानों की कार्यशैली को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया।लाखो रुपये गाँव के विकास के लिए आता है उसका आधा भी ये खर्च नहीं कर पाते।मंगरौरा ब्लॉक के हथसारा ग्रामपंचायत में भी निवर्तमान प्रधान समर्थित प्रत्याशी रामखेलावन को अनंत प्रसाद यादव उर्फ फौजी ने 83 मतो से करारी शिकस्त दी।यही हाल सदर ब्लॉक के सराय महिमा ग्रामपंचायत का रहा। यहां संदीप सिंह ने निवर्तमान प्रधान सोनू बौद्ध को 190 मतों से हराया।अधिकतर ग्रामपंचायतों में जनता ने नया चेहरा ही पसंद किया।अब देखना ये है कि ये नवनिर्वाचित प्रधान आनेवाले 5 वर्षों में जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »