मौसमी बुखार से पीडि़त मरीज नही जा रहे हैं अस्पताल

जगदलपुर, 28 अप्रेल (आरएनएस)। जिले में कोरोना के खौफ का आलम ऐसा है कि बुखार के मरीज निजी अस्पताल और क्लिनिक के डॉक्टर से संपर्क करते हैं तो उन्हें सबसे पहले कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए कहा जाता है, लेकिन कोविड-19 के डर से मरीज अस्पताल नहीं जा रहे हैं। बुखार आदि की दवाई खुद ही मेडिकल स्टोर से लेकर मरीज काम चला रहे हैं।उल्लेखनिय है कि बस्तर में पिछले सप्ताह भर से मौसम का मिजाज बदल गया है, सुबह से दोपहर तक तेज धूप निकल रही है, वहीं शाम होते ही ठंडी हवाएं चलने के साथ जिले में कई-कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो रही है, इसके चलते लोग सर्दी के साथ वायरल फीवर से पीडि़त हो रहे हैं। जिसके इलाज के लिए लोग मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदकर काम चला रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »