रायपुर, 26 अप्रैल (आरएनएस)। पश्चिम विधानसभा के गुडयारी बाजार में अचानक से आग लगने की सूचना मात्र से विधायक विकास उपाध्याय स्वयं अग्निशामक दमकल लेकर मौके पर पहुँचे। जब तक आग नहीं बुझाई गई तब तक मौके पर लगे रहे। इस आगजनी से आर्थिक नुकसान तो हुआ है ज्ञातव्य है कि शहर में ऐसे अनेक बाजार में जो सकरी गलियों में स्थित है। समय पर विधायक अग्निशमन वाहन लेकर घटना स्थल नहीं पहुंचते तो अनेक लोग आग में जलकर मर सकते थे। विधायक विकास उपाध्याय की सजगता व तत्परता से किसी की जान पर कोई खतरा नहीं आया।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »