July 14, 2018
अब जेड प्लस सुरक्षा घेरे से घिरे नजर आएंगे सांसद अभिषेक, सुरक्षा में 25 कमांडो रहेंगे तैनात
राजनांदगांव ,14 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र व राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह अब जेड प्लस सुरक्षा घेरे से घिरे नजर आएंगे । केंद्र सरकार ने अभिषेक की जेड प्लस सुरक्षा को मंजूरी दे दी है । अब तक प्रदेश में 9 वीआईपी को यह सुरक्षा मिला हुआ है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सांसद अभिषेक सिंह की सुरक्षा का रिव्यू किया है। जिसमें प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों को देखते हुए जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की टीम के लिए रायपुर, राजनांदगांव और कवर्धा में कैंप बनेगा । इसका मुख्यालय राजनांदगांव में रखा गया है । विशेष प्रशिक्षण प्राप्त 25 कमांडो अभिषेक की सुरक्षा में तैनात होंगे।