April 24, 2021
महावीर जयंती पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
रायपुर , 24 अप्रैल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बघेल ने कहा है कि भगवान महावीर ने समाज को सत्य, अहिंसा, प्रेम और करूणा का संदेश दिया। उन्होंने अहिंसा को सभी धर्मो से सर्वोपरि बताया है। भगवान महावीर ने लोगों को ‘जियो और जीने दोÓ की सीख दी। उनके सिद्धांत और उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। बघेल ने आम जनता से कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समाज हित में अपने घरों में रहकर ही महावीर स्वामी की जयंती मनाएं। हम सभी महावीर स्वामी की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए दीन-दुखियों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं।