April 20, 2021
नक्सलियों ने भैरमगढ़ बस्ती में लगाए बैनर-पोस्टर
बीजापुर, 20 अप्रेल(आरएनएस)। जिले में नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने भैरमगढ़ बस्ती में बैनर, पोस्टर लगाए हैं वहीं जनपद पंचायत कार्यालय के पास सड़क पर बैनर व पोस्टर फेंककर 26 अप्रैल को भारत बंद का उल्लेख किया है। पर्चो में लिखा है कि मोदी सरकार कृषि कानूनों को लाकर किसानों को गुलाम बनाना चाहती है। नव जनववादी क्रांति से ही भारत की जनता को हर तरह की उत्पीडऩ से मुक्ति मिलने की बात पर्चो में कहा गया है। बहुराष्ट्रीय कंपनी, दलालों और पूंजीपतियों को अपना देश बेचने वालों को मार डालने की बात कही गई है। पर्चो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अडानी और मुकेश अम्बानी की फोटो भी लगाई गई है।