May 19, 2019
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिन भर रहेंगे विविध कार्यक्रमों में व्यस्त
रायपुर, 19 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन अंतर्गत ग्राम बेल्हारी के वार्षिक अधिवेशन के साथ ही रोटरी क्लब, रूंगटा कालेज के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 1.30 बजे मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 से रवाना होकर दोापहर 2 बजे ग्राम पचपेड़ी-गनियारी पाटन जिला दुर्ग पहुंचेंगे और यहां आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे शाल भवन नवागांव-बेल्हारी आएंगे और वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल शाम 4.30 बजे रोटरी क्लब आपु रायपुर हेरिटेज के कार्यक्रम में शामिल होने वृंदावन हॉल सिविल लाईन रायपुर आएंगे और शाम 7 बजे रूंगटा एजुकेशनल कैंपस कोहका भिलाई के सच हुए सपने कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके पश्चात वे रात 8.30 बजे मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 के लिए रवाना हो जाएंगे।
दिनेश सोनी