April 17, 2021
महुआ संग्रहण कर लौट रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला
कोरबा, 17 अप्रैल (आरएनएस)। कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथी के बाद अब भालू का कहर भी स्थानीय लोगों के खतरे का सबब साबित हो रहा। शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत पुटीपखना के आश्रित ग्राम बीजाडांड़ में महुआ संग्रहण कर वापस लौट रहे ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। युवक के शोर मचाने पर अन्य संग्राहकों ने भालू को खदेड़ा। हमले में युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति सामान्य है।