मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर अमलेश्वर-अमलेश्वरडीह सड़क को मिली स्वीकृति
रायपुर, 14 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड में सीमावर्ती जिले रायपुर से लगे अमलेश्वर से अमलेश्वरडीह तक पक्की सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई है। पिछले कई सालों से ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग को पूरा करते हुए उन्हें आने-जाने की सुगम सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल को इस सड़क को खनिज संस्थान न्यास मद से स्वीकृत करने के निर्देश पूर्व में ही दिए थे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए जिला स्तरीय खनिज संस्थान न्यास की 6 मार्च 2018 को हुई शासी परिषद की बैठक में इस सड़क के निर्माण के स्वीकृति दी गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। आवागमन की सुविधा होने और अमलेश्वर क्षेत्र के विकास के लिए इस सड़क निर्माण को मंजूरी मिल जाने से क्षेत्र के ग्रामीणजनों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आभार जताया है।