राजधानी 18 तक रहेगा लॉक, महासमुंद से रायपुर रूट में नहीं दौड़ेगी बसें
महासमुंद , 10 अप्रैल (आरएनएस)। राजधानी लॉक होते ही एक बार फिर बस सेवा प्रभावित होगी । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी को 18 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है । इसकी वजह से बसों का प्रवेश भी वर्जित है । जिसे देखते हुए बसों के संचालकों ने रायपुर रुट में बस सेवा बंद करने का निर्णय है । हालांकि जिले में लॉकडाउन नहीं होने से राजिम, बागबाहरा, सरायपाली, सिरपुर सहित अन्य मार्गो पर बसें पूर्व की तरह ही चलेंगी। कोरोना संक्रमण के चलते बस संचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बसें सड़कों पर दौड़ रही है, लेकिन डीजल का खर्च नहीं निकल पा रहा है । टैक्स पटाने की चिंता बस संचालकों को सता रही है । बता दें कि गत वर्ष हुए लॉकडाउन के बाद से चार माह तक प्रभावित रही बस सेवा 6 माह बाद पटरी पर लौट गया था, लेकिन मार्च मेें कोरोना की दूसरी लहर से एक बार फिर कमोबेश गत वर्ष जैसी स्थिति नजर आ रही है। रायपुर में शुक्रवार से लॉकडाउन हो जाएगा। इसकी वजह से रायपुर रुट में बस सेवा बंद हो जाएगी। यहां जिले में प्रशासन ने लॉकडाउन की जगह सुबह 6-6 से तक बाजार खुला रहेगा। यहां लॉकडाउन नहीं है इसलिए मुख्यालय से राजिम, सरायपाली,बागबाहरा और अन्य रुटों पर बसें दौड़ेंगी। लेकिन इसमें संशय है, क्योंकि सवारियां होने पर ही बसें चलेंगी।