July 2, 2018
25 हज़ार रुपये रिश्वत लेते जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार
धमतरी , 02 जुलाई (आरएनएस)। एंटीकरप्शन ब्यूरो रायपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला अबकारी यदुनंदन राठौर को 25 हजार रुपए की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रार्थी तुलसीराम सोनकर के मुताबिक मकान किराए का पेमेंट का चेक जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद एसीबी की टीम ने सुनियोजित तरीके से ये कार्रवाई की है। ईधर जिला आबकारी अधिकारी के घूस लेने की खबर से प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है।