April 4, 2021
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने लगवाया वैक्सिन का पहला डोज
रायपुर, 04 अप्रैल (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज कोराना वैक्सिन का पहला डोज लगवाया। वैक्सिन लगवाने के साथ श्री मरकाम ने प्रदेश की जनता से भी वैक्सिन लगवाने की अपील की है। श्री मरकाम ने आज ट्वीट कर अपने द्वारा वैक्सिन की पहली डोज लगवाने की जानकारी साझा की है। साथ ही श्री मरकाम ने प्रदेश के लोगों से निवेदन किया है कि वे भी वैक्सिन जरूर लगवायें और सभी लोगों को इसके लिए जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सिन लगवाने के बाद भी हमें सावधानी में कोई ढिलाई नहीं करनी है।