April 4, 2021
रायपुर में कोरोना विस्फोट 2287 नये संक्रमित मिले, प्रदेश में संक्रमितों का पंाच हजार पार पहुंचा
रायपुर, 04 अप्रैल (आरएनएस)। कोरोना वायरस का विस्फोट रायपुर एवं दुर्ग में पिछले 24 घंटे में एक साथ हुआ है। कोरोना सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में 2287 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज दर्ज किये गये हैं। वहीं दुर्ग में आंकड़ा 857 पहुंचा है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 5818 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से प्रदेश की हालत गंभीर है। वहीं आज से रायपुर में जिला कलेक्टर द्वारा आगामी आदेश पर्यन्त सुबह से शाम के 6 बजे तक दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया है। शाम 6 बजे के बाद शराब की दुकानें भी बंद होंगी।