कर्मचारियों की हड़ताल, खाद-बीज के लिए भटकते रहे किसान
महासमुंद, 02 जुलाई (आरएनएस)। सहकारी समिति कर्मचारियों की आज से शुरू हुई अनिश्चितकालीन आंदोलन के पहले दिन ही सोसाइटी में खाद-बीज लेने पहुंचे किसानों को खाली हाथी वापस लौटना पड़ा। मुख्यालय स्थित पिटियाझर सोसाइटी सहित अन्य सोसाइटियों में खाद-बीज लेने के लिए पहुंचे किसानों ने बताया कि सोसाइटियों की हड़ताल के संबंध में उन्हें कुछ जानकारी नहीं थी।
उन्होंने खाद के लिए मांग कर रखी थी जिसके अनुसार वह खाद बीज लेने पूर्व की भांति आज भी यहां पहुंचे हैं लेकिन सोसाइटी के बाहर ताला लगा मिलने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। किसानों ने बताया कि हड़ताल पर गए सोसाइटी कर्मचारियों ने कोई सूचना भी चस्पा नहीं की है जिससे उन्हें आंदोलन की सही जानकारी नहीं मिल पाई है और वे खाद बीज लेने यहां पहुंच गए। ज्ञात हो कि नियमितीकरण एवं सातवें वेतनमान की मांग को लेकर जिले के 81 समितियों की प्रभारी लिपिक और कर्मचारियों सहित 700 से अधिक समिति कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं। जिससे आज जिले की सभी समितियों में तालाबंदी की स्थिति है।