रायपुर. 3 अप्रैल (आरएनएस)।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव आज रात्रि राजनांदगाँव जिले के डोंगरगढ़ पहुंचकर 1100 सीढ़िया चढ़कर माँ बम्लेश्वरी मंदिर पहुँचे और माता की पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता बम्लेश्वरी से प्रदेश एवं देश को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मां बम्लेश्वरी से देश और प्रदेशवासियों की अच्छी सेहत की भी कामना की।