भूपेश सरकार ने राजीव किसान न्याय योजना में भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ भी किया न्याय
०पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष सहित कई लाभान्वित
रायपुर, 23 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अन्तर्गत किसानों के साथ न्याय करने में कोई चूक नहीं की है। किसान चाहे किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित क्यों न हो, सभी को उक्त योजना का लाभ मिला है। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी में उचित मापन और राशि पर ध्यान देते हुए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के किसानों को लाभान्वित किया है। एक ओर जहां राजनीति में भाई भतीजावाद, पक्ष-विपक्ष का एक दूसरे पर कुठाराघात होता है ऐसे दौर में छत्तीसगढ़ सरकार ने ठाठापुर कवर्धा के किसान अभिषेक सिंह, रमन सिंह, तुमान कोरबा के ननकीराम कंवर, शकुंतला कंवर, परसदा बिलासपुर के धरमलाल कौशिक, दशरंगपुर मुंगेली के पुन्नूलाल मोहले, फरसागुड़ा बस्तर के दिनेश कश्यप, उसरीबेड़ा बस्तर के लच्छूराम कश्यप, बडेमोरठपाल बस्तर के बैदूराम कश्यप तथा अमरावती कोंडागांव की किसान लता उसेंडी का उचित मात्रा में धान खरीदकर उन्हें पर्याप्त राशि देकर राजनीतिक दूरदर्शिता का नमूना पेश किया है। धान बिक्री के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को 148 क्विंटल धान के एवज में 101380 रुपए पर प्रथम किश्त के रुप में 26 हजार 612, उनके पुत्र अभिषेक सिंह को 34 क्विंटल धान के एवज में 91790 रुपए पर 24 हजार 94 पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को 94 क्विंटल धान के एवज में 64390 रुपए पर 16 हजार 902, उनकी पत्नी शकुंतला कंवर को 14 क्विंटल धान के एवज में 9590 रुपए पर 2517, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को 139 क्विंटल धान के एवज में 95352 रुपए पर 25 हजार 29, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल को 312 क्विंटल धान के एवज में 213720 रुपए पर 56 हजार 101, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप को 176 क्विंटल धान के एवज में 120224 रुपए पर 31 हजार 558, लच्छूराम कश्यप को 199 क्विंटल धान के एवज में 135728 रुपए पर 35 हजार 628, बैदूराम कश्यप को 66 क्विंटल धान के एवज में 45210 रुपए पर 11 हजार 867 तथा लता उसेंडी को 21 क्विंटल धान के एवज में 14484 रुपए पर 3 हजार 802 रुपए की राशि प्रदान की गई।