July 1, 2018
5 लाख के इनामी नक्सली समेत 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नारायणपुर, 01 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर से बड़ी खबर आ रही हैं की 3 महिला नक्सली सहित 10 नक्सलियों ने बस्तर आईजी के सामने आत्मसमर्पण किया हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों में सन्तु राम बड्डे दण्डकारण्य कम्युनिकेशन टीम डिप्टी कमांडर सदस्य है। इस पर सरकार ने 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। वहीं तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम था। वहीं एलओएस सदस्य सन्नो नरेटी, मिलिशिया कमाण्डर घासी राम नुरेटी कदेर औऱ जनताना सरकार अध्यक्ष लखमू नुरेटी उर्फ राजेश कदेर पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम घोषित थे। सभी नक्सलियों को दस-दस हजार रुपए की प्रोत्शाहन राशि दी गई गई है।