November 11, 2019
तालाब की भूमि व सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों को नहीं मिलेगा पट्टा
जगदलपुर, 11 नवंबर (आरएनएस)। बस्तर में उन लोगों को भू अधिकार पत्र या पट्टा नहीं मिलेगा जो तालाब तथा सड़क के लिए छोड़ी गई शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रह रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शीघ्र ही प्रदेश सरकार शासकीय भूमि पर बसे लोगों को पट्टा देने का कार्य करने जा रही है लेकिन जिन लोग ने जल क्षेत्र, सड़कों पर तथा तालाबों की मेड़ों पर कब्जा कर मकान बनाए हैं, उन्हें पट्टा नहीं दिया जाएगा। इस नीति के तहत शहर के सैकड़ों परिवारों को बेदखल होने में खतरा बढ़ गया है जो ऐसी ही शासकीय भूमि पर अपना आवास बना कर रह रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शहर में अतिक्रमण के कारण पहले के केवरामुंडा, नयामुंडा, बालातराई, बांसमुंडा आदि तालाबों का आज नाम निशान ही नहीं बचा है।