गांवों को आर्थिक रूप से मजबूत व स्वावलंबी बनाने कर रहे काम-उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल

रायपुर, 19 मार्च (आरएनएस)।  उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने आज रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में 92.36 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।    इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार गांवों तथा ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत तथा स्वावलंबी बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसके लिये शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार ये सब आपके द्वार तक पहुंचाने वाली योजनायें शुरू की गई है। गोधन न्याय योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, हाट बाजार व सुपोषण योजना व पढ़ाई तुंहर द्वार, इंग्लिश मीडियम स्कूल, इन योजनाओं ने गांवों तक मूलभूत सुविधाओं की पहुंच को आसान व सुगम बनाया है। एक ओर जहां लोगों को काम के नए मौके मिले हैं वहीं धान तथा अन्य फसलों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना से आदान सहायता राशि मिलना, वनोपज के समर्थन मूल्य में वृद्धि एवं 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ  करने की योजना से ग्रामवासियों की आमदनी बढने के साथ आर्थिक राहत मिल रही है।
उन्होंने कहा कि गांवों में तमाम जरूरी अधोसंरचनाओं के विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है तथा आगे भी ग्रामवासियों की मांग व आवश्यकता के अनुसार ही विकास कार्य किये जायेंगे। इस दौरान उन्होंने राईतराई गांव को स्वच्छ पंचायत सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये ग्राम्य स्वच्छता की इस परिपाटी को आगे भी बनाये रखने के लिये कहा। इस दौरान विभिन्न ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्यायें रखी। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने तहसील के अधिकारियों को ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांवों में कैम्प लगाने के लिए निर्देशित किया। जिसमें नामांतरण व फौती कटवाने जैसे कार्य गांव स्तर पर ही निपटाये जा सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »