March 20, 2021
रमन सिंह ने कोरोना कॉल में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई जनहितैषी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार
रायपुर, 20 मार्च (आरएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान डा. सिंह ने प्रधानमंत्री श्री मोदी छत्तीसगढ़ के विकास समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। साथ ही कोविड-19 से निपटने के लिए उनके द्वारा देश-प्रदेश में किए गए सफल प्रयासों, वैक्सीनेशन और राशन वितरण आदि जनहितैषी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।