March 18, 2021
पायल ट्रैवल्स की बस टकराई पेड़ से कुछ यात्री हुए घायल
सुकमा, 18 मार्च (आरएनएस)।जिले के सुकमा से रायपुर जा रही पायल ट्रैवल्स की यात्रियों से भरी यह बस दरभा के पास पेड़ से टकरा जाने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में फिलहाल किसी भी यात्रियों के हताहत होने की खबर नही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पायल ट्रैवल्स की बस यात्रियों को लेकर सुकमा से रायपुर के लिए शाम 06 बजे सुकमा से निकली थी। इसी दौरान दरभा के पास सीधे पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गया है। दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने की खबर नही है, कुछ यात्रियों को मामूली चोट पंहुची है। विदित हो कि दो दिन पूर्व भी पायल ट्रैवल्स की एक एक बस धमतरी के पास दुर्घटना ग्रस्त हुई थी, जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर की दर्दनाक मौत हो गई ।