कोरोना के 475 नये संक्रमित मिले, 1 स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज

रायपुर, 15 मार्च (आरएनएस)। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण का असर दूसरे दौर में फिर दिखना शुरू हो गया है। जहां पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर सहित अधिकांश जिलों में दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ा है। वहीं प्रदेश में लोगों की लापरवाही के चलते पुन: कोरोना के 475 मरीज संक्रमित होने की जानकारी राज्य नोडल अधिकारी ने देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में केवल 1 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुआ है। राज्य में 128 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए है वहीं हास्पिटल से अस्पताल और होम आइसोलेशन मिलाकर 129 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में दूसरे राउंड में 3 लाख 17 हजार 329 मरीज कोरोना के संक्रमित हुए है जिनमें से अब तक होम आइसोलेशन से 1 लाख 3 हजार 134 मरीज डिस्चार्ज हुए है जबकि हास्पिटल आइसोलेशन से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या जारी बुलेटिन में 3 लाख 9 हजार 433 दर्ज की गई है। कुल सक्रिय मरीज 4 हजार 6 पाये गये हैं। वहीं उपचार के दौरान 4 मरीजों की मृत्यु हुई है जिनमें कोविड का 1 एवं कोमार्बिडिटी के 3 मरीज शामिल है। पिछले 24 घंटे में 24 हजार 784 मरीजों का टेस्ट किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »