लक्जरी कार में दो क्ंिवटल गांजा को छोड़ भागे तस्कर

जांजगीर-चांपा , 17 फरवरी (आरएनएस)।  सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह एक गांजा तस्कर को भागने के फिराक में पकड़ लिया। कार में तकरीबन दो क्ंिवटल गांजा रखा हुआ था। जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया है। कार में दो तस्कर थे जो पुलिस के पकड़े जाने के डर में कार में ही गांजा को छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों ने एक तस्कर को दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक कोरबा के पुराना कांशी नगर का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

सारागांव पुलिस को रविवार की सुबह मुड़पार के ग्रामीणों ने फोनकर बताया कि एक लक्जरी कार क्रमांक सीजी 08 के 0910 जिसमें कांगे्रस के मंडल महामंत्री लिखा हुआ है। कार में दो युवक सवार थे और वे कार में दो क्ंिवटल गांजा को छोड़कर भाग रहे थे। एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मुड़पार गांव पहुंची और कार समेत गांजा को अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जिसमें युवक कांशीनगर कोरबा का रहने वाला कृष्ण दास बता रहा है। युवक कहां से गांजा ला रहे थे और कहां खपाने के फिराक में थे इस बात की पूछताछ कर रही है। कार में तकरीबन दो क्ंिवटल गांजा रखा हुआ था। पुलिस गांजे की तौल कराते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है। गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत जांच पड़ताल कर रही है।

कार में लिखा मंडल महामंत्री

कांग्रेस शासनकाल में कांग्रेसियों का रुतबा बढ़ा हुआ है। जिससे कार में अब लोग कांग्रेस के पदाधिकारियों का पद नाम लिखकर चलते दिखाई दे रहे हैं। ऐसी कार में अब काला कारोबार भी होने लगा है। पकड़ा गया गांजा तस्कर को शायद इसी बात का खुमार था कि यदि वह कांगेे्रस पदाधिकारी का स्टीकर कार में लगाएगा तो वह सुरक्षित रहेगा। दिलचस्प बात यह है कि तस्कर की गाड़ी में 2 नंबर प्लेट मिले। एक नंबर ओडिसा का था। राज्य बदलने के बाद गाड़ी का नंबर प्लेट बदल देते थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »