March 9, 2021
तेंदुआ के हमले से ग्रामीण घायल
कोरबा 9 मार्च (आरएनएस)। मंगलवार सुबह दीपका से रंजना मार्ग में ग्राम बतारी निवासी रकबर सिंह के घर से लगे बाड़ी में तेंदुआ के छिपे होने की जानकारी मिली थी। रकबर सिंह और उसके परिजन सहित आसपास के लोग इस तेंदुआ को तलाश रहे थे। रकबर सिंह बाड़ी के करीब 7 फ ीट ऊंचे चार दीवारी पर चढ़कर तेंदुआ को तलाश रहा था कि इस दौरान अचानक तेंदुआ सामने आया और रकबर सिंह पर झपट्टा मारा। असंतुलित होकर रकबर सिंह बाउंड्री वॉल से नीचे गिर पड़ा और चोटिल हो गया जबकि तेंदुआ ग्रामीणों का शोर सुनकर भाग निकला। इसकी सूचना तत्काल पुलिस और वन विभाग को दी गई।