अकलतरा स्थित न्यूवोको विस्टास संयंत्र का मामला उठा
रायपुर, 04 मार्च (आरएनएस)। विधानसभा में आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला के विकासखंड अकलतरा अंतर्गत न्यूवोको विस्टास संयंत्र द्वारा रैन वॉटर हार्वेस्टिंग व्यवस्था तथा ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में वृक्षारोपरण नहीं किये जाने का मामला उठा।
भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिये यह मामला उठाते हुए पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर का ध्यानाकर्षित कराते हुए कहा कि जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विकाखण्ड अंतर्गत न्यूवोको विस्टास संयंत्र संचालित है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त संयंत्र को 20 मेगावॉट के ताप विद्युत संयंत्र की अनुमति प्रदान की गई है जो कि निर्माणाधीन है। उपरोक्त पुराने संयंत्र की 82 हेक्टेयर जमीन में 2.5 हेक्टेयर भूमि पर निर्माणाधीन है। अनुमति के शर्तों के अनुसार 10 नग रैन वाटर हार्वेस्टिंग व्यवस्था किया जाना अनिवार्य है, किन्तु पॉवर प्लॉट के समीप आज दिनांक तक यह कार्य नहीं किया गया है। अनुमति अनुसार 39.2 हेक्टयेर (48.2 प्रतिशत) जमीन में ग्रीन बेल्ट प्रस्तावित है परन्तु इस पर भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है।
पर्यावरण मंत्री मो. अकबर ने इसके जवाब में कहा कि जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा विकासखण्उ ग्राम अरसमेटा, जिला जांजगीर-चांप में सीमेंट उद्योग मेसर्स न्यूवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड संचालित है। उपरोक्त उद्योग में केप्टिव ताप विद्युत संयंत्र, क्षमता 20 मेगावॉट हेतु राज्य स्तर पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ द्वारा 12.02.2019 को पर्यावरणीय स्वीकृति एवं 08.11.2019 द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृति में संशोधन जारी किया गया है। तदेपरांत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा दिनांक 19.02.2019 को उक्त ताप विद्युत संयत्र को स्थापना सम्मति प्रदान की गई। कुल 82 हेक्टेयर भूमि में स्थापित एवं संचालित सीमेंट प्लांट परिसर के भीतर 2.5 हेक्टेयर भूमि पर उक्त ताप विद्युत संयंत्र निर्माणाधीन है।