February 22, 2021
बाराती बस में लगी आग, मचा हड़कंप
जशपुर, 22 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में कुंजारा- कुनकुरी के बीच बारात ले जा रही बस में अचानक आग लग गई। आग इस तरह बढ़ी की बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई है।
मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्रीटोली जंगल के आस पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार बारात ले कर जा रहे नीरज बस में सोमवार सुबह लगभग 11.30 बजे दिन को अचानक आग लग गई है। आस पास किसी भी तरह का साधन नही होने कारण आग पर काबू नही पाया गया और पूरी बस जल कर खाक हो गई है। जानकारी अनुसार सभी बस पर सवार यात्री ड्राइवर खलासी सुरक्षित हैं।आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।