February 22, 2021
कोरोना संक्रमित एक महिला की हुई मौत
जगदलपुर, 22 फरवरी (आरएनएस)। जिले के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रविवार को नेगीगुड़ा निवासी 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक महिला ने दम तोड़ दिया है। मृतक महिला 11 फरवरी से मेकॉज में भर्ती थी, और वह कोविड पॉजिटिव थी। महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए सुरक्षा के उपायों के साथ व्यवस्था की गई थी।
नेगीगुड़ा निवासी एक महिला की मौत के साथ ही अब जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 97 पर पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव तो कम हो गया है, लेकिन मौतों का सिलिसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक पखवाड़े में ही चार लोगों ने पॉजिटिव होने के बाद दम तोड़ दिया है।