मृत्यु भोज खाने के उपरांत 37 लोगों की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

राजनांदगांव, 31 जुलाई (आरएनएस)। सरपंच के घर हुए मृत्यु भोज कार्यक्रम के दौरान भोजन करना ग्रामीणों को मंहगा पड़ा. इस भोजन को खाने के बाद गांव के ज्यादातर लोग डायरिया का शिकार हो गये हैं. वही गांव में फैली इस बीमारी के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है और ग्रांमीणों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की कोशिश में जुटा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम पांडेटोला में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है. इस बीमारी के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है. गांव के सभी बीमार सदस्यों को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया में भर्ती कराया गया. जहां से 30 लोंगो का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें राजनांदगांव स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए रेफ र किया गया है. इसमें 10 बच्चे भी शामिल है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »