February 20, 2021
खेल अकादमी में प्रवेश के लिए हॉकी खेल के परीक्षण में 156 बच्चे हुए शामिल
कोरबा, 20 फरवरी (आरएनएस)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिलासपुर एवं रायपुर में खेल अकादमी में प्रवेश के लिए हॉकी खेल का चयन परीक्षण किया गया। परीक्षण में जिले से कुल 156 बच्चों ने भाग लिया। जिला स्तरीय चयन परीक्षण सीण्एसण्ईण्बीण्खेल मैदान परिसर में सुबह नौ बजे से आयोजित किया गया। चयन परीक्षण में जिले के 09 से 17 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ी में कुल 156 बालक.बालिकाओं ने चयन परीक्षण में सम्मिलित होकर मोटर एब्लिटी टेस्ट जिसमें उंचाई, वजन, वर्टिकल जंप, शटल रन, 30 मीटर फ्लाइंट स्र्टाट, बॉल थ्रो एवं 800 मीटर रन का परीक्षण दिया। इसके पश्चात बच्चों ने स्कील टेस्ट अंर्तगत अपने हुनर का प्रदर्शन किया।